नमस्कार दोस्तों, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है ओपेरस्टिंग सिस्टम के कार्यो (Functions of Operating System in Hindi) के वारे में। तो अगर आप भी ओपेरटिंग सिस्टम के कार्यो को अपनी आसान भाषा में जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को जरूर पड़े। तो चाहिए शुरू करते है।
Functions of Operating System in Hindi – (ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य)
Operating System (OS) किसी भी कंप्यूटर का एक सबसे ज़रूरी हिस्सा होता है। OS यूज़र और कंप्यूटर हार्डवेयर दोनों के बीच एक bridge की तरह काम करता है। अगर किसी कंप्यूटर में यह नहीं होगा तो इसके बिना कंप्यूटर के बाकी हिस्से भी काम नहीं कर सकते। तो चलिए, इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से OS के कुछ महत्वपूर्ण functions को आसान भाषा में समझते हैं:
1. Process Management
जब कभी भी हम अपने कंप्यूटर में एक से ज़्यादा प्रोग्राम को चलाते हैं (जैसे YouTube चलाते हुए नोट्स लिखना), तो उस वक्त OS उन सभी processes को एक – एक करके track करता है। फिर उसके बाद यह decide करता है कि किस process लिए कितने समय तक CPU को इस्तेमाल करने दिया जायेगा। इसका कंप्यूटर में इस लिए भी जरूरी है क्योकि इसकी वजह से कंप्यूटर काफी ज्यादा स्मूदली काम करता है और बिना हैंग हुए अपना काम करता रहता है।
2. Device Management
जब भी किसी कंप्यूटर में Keyboard, mouse और printer आदि जैसे दूसरे hardware devices का उपयोग करते है तो उन्हें चलने के लिए OS drivers का उपयोग किया जाता है। इस drivers का काम OS और डिवाइस दोनों को एक दूसरे के साथ communicate कराना होता है ताकि सारे devices बिना किसी समस्या के properly काम करते रहे।
3. Memory Management
कंप्यूटर की जो RAM होती है उसको manage करने का काम भी OS ही करता है। जब कभी भी कंप्यूटर में किसी नए प्रोग्राम चलाया जाता है, तो उसके बाद OS उस प्रोग्राम के लिए memory प्रदान करता है, और जब उस प्रोसेस का काम पूरा हो जाता है, तो फिर उसके बाद OS उससे memory को वापस ले लेता है। इसकी वजह से system crash होने से बचता है और कंप्यूटर की performance भी अच्छी बनी रहती है।
4. File Management
जब भी हम किसी तरह की फाइल को अपने डिवाइस में save करते है तो उसको decide करने का काम भी OS का ही होता है, जैसे कि फाइल कहाँ पर सेव होगी, उसका नाम क्या होगा और कौन – कौन उसे access कर सकता है। आसान भाषा में कहे तो इसका काम file system को manage करना होता है ताकि इसकी सहायता से आप अपनी किसी भी file को आसानी से बिना किसी समस्या के open, save या फिर उसे delete कर सकें।
5. User Interface (UI)
OS का सबसे बड़ा काम हमें एक Interface प्रदान करना होता है जिसकी सहायता से ही हम अपने कंप्यूटर से आसानी से interact कर पाते हैं। यह किसी भी तरह का हो सकता है जैसे GUI (Windows का desktop) या फिर CLI (Linux का terminal) आदि की तरह हो सकता है। इसके ज़रिए ही हम files खोलते हैं, apps चलाते हैं और इनके अलाबा सिस्टम को control करते हैं।
6. Security and Access Control
अगर हम बात करे सिक्योरिटी की तो OS हमारे सिस्टम को भी secure रखने में काफी ज्यादा मदद करता है। OS सिस्टम में पासवर्ड, permissions और antivirus features आदि जैसे कई फीचर्स के ज़रिए unauthorized access को रोकने का काम करता है। इसका होना इसलिए जरूरी है क्योकि इसकी वजह से हमारा डेटा काफी हद तक सुरक्षित रहता है और बिना आपकी permission के कोई भी दूसरा user उसको changes नहीं कर सकता।
7. Networking
अगर हम आज के समय में इंटरनेट चला पा रहे हैं या फिर किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ आसानी से फाइल शेयर कर पा रहे हैं, तो इसके पीछे भी OS का network management काम करता है। सबसे पहले तो यह एक IP address को सेट करता है, फिर उसके बाद एक नेटवर्क से जुड़ता है और उसके बाद data को भेजने या प्राप्त करने का काम करता है।
8. Task Scheduling
OS जो है वह एक तरह से टाइम मैनेजर की तरह काम करने की क्षमता रखता है जिसका काम यह decide करन होता है कि कौन सा task सबसे पहले चलेगा और कौन सा सबसे बाद में। इसका फायदा यह है की इसकी सहायता से सभी tasks smoothly चलते रहते हैं और कंप्यूटर पर कभी भी किसी तरह का कोई लोड नहीं पड़ता।
9. System Updates & Maintenance
हम सब यह तो जानते ही है की समय के साथ – साथ टेक्नोलॉजी कितनी ज्यादा एडवांस हो गई है। इसलिए आज के समय के जो Modern OS है वह खुद ही अपने आप अपडेट्स को चेक करने की क्षमता रखते है, और कभी – कभी जरूरत पड़ने पर उन्हें खुद से install भी कर लेते हैं। इसकी वजह से सिस्टम हमेशा सुरक्षित और updated बना रहता है। इसके अलाबा यह एक auto maintenance tools भी चलाता है जैसे disk cleanup और error checking, जिससे performance हमेशा अच्छी बनी रहती है।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों, हमे लगत है की अब आप लोग यह समझ ही गए होंगे कि Operating System जो है वह हमारे कंप्यूटर का सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं होता है, बल्कि यह एक ऐसा ज़रूरी हिस्सा होता है जो हमारे पूरे सिस्टम को एक सही स्ट्रक्चर्ड तरीके से चलाने में मदद करता है।
अब फिर चाहे वह बात memory को manage करने की हो, या कई अलग – अलग tasks एक – एक करके schedule करने की, या फिर हमारे सिस्टम की security और updates की, यानि हमारे सिस्टम कि हर एक जगह OS का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रोल होता है। अगर हमरे सिस्टम में किसी भी Type का OS (Types of OS in Hindi) नहीं होगा तो हमारा कंप्यूटर सिर्फ एक बॉक्स बनकर रह जाएगा।
आशा करते है, कि अब आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के ये सभी functions आसान भाषा में अच्छे से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको इस टॉपिक या फिर किसी और टॉपिक से सम्बंधित कोई सुझाब देना हो तो आप हमें comment या फिर Email के जरिये बता सकते है। Thank You!